Ads Top

Himachal Bulletin 26 January: विधानसभा बजट सत्र में हुए हंगाम से लेकर हिमाचल की बड़ी खबरें एक क्लिक में

पत्रिका न्यूज हिमाचल: विधानसभा का बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही शिमला में शुरू विधानसभा परिसर में राज्यपाल व उनके अंग रक्षकों के साथ कांग्रेसी सदस्यों ने की धक्का-मुक्की करने वाले 5 विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित अन्य नेताओं ने कांग्रेस के व्यवहार को निंदनीय दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।


पीएम मोदी कल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय खिलौना मेले का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय खिलौना मेले का उद्घाटन करने जा रहे है। जिसकों लेकर पूरे देश के व्यपारियों को इसमें हिस्सा लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

राज्यपाल व उनके अंग रक्षकों के साथ कांग्रेसी सदस्यों ने की धक्का-मुक्की

विधानसभा का बजट सत्र आज शिमला में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाई उन्होंने उम्मीद जताई कि राज्य के लोगों के हित और प्रदेश को विकास व खुशहाली की राह पर आगे ले जाने के लिए उनकी सरकार के प्रयासों को सभी अपना पूर्ण सहयोग देंगे। राज्यपाल ने कहा कि उनकी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान लगे लॉकडाउन में राज्य के 17 लाख परिवारों को घर द्वार पर ही आवश्यक वस्तुएं प्रदान की है। साथ ही उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर फंसे ढाई लाख से अधिक हिमाचलियों को वापस उनके घर पहुंचाया और महामारी के कारण उत्पन्न आर्थिक संकट से सफलतापूर्वक निपटने में प्रधानमंत्री की भूमिका की सराहना की है। उन्होंने बताया कि सरकार ने 31 दिसंबर तक विभिन्न विभागों में भागों में 741 पद सृजित किए और 7748 पद भरने को मंजूरी दी है। इसी तरह अनुबंध कर्मचारियों की ग्रेड देने 25% की वृद्धि की गई और एनपीएस के तहत आने वाले कर्मचारियों को ग्रेजुएट देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रदेशवासियों को दिए गए लाभों को भी सत्र में जिक्र किया हुआ है।

अटल टनल के लोकार्पण से प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमूल्य उपहार

राज्यपाल ने अटल टनल के लोकार्पण को प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमूल्य उपहार करार दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि सरकार ने पीटी, पेट और ग्राम विद्या उपस्को की वर्षो से लंबित मांगों को पूरा किया है। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश में अटल स्कूल वर्दी योजना के तहत विद्यार्थियों को दो-दो बार उपलब्ध करवाई है। साथ ही आॅनलाइन कक्षाओं के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई वाधा नहीं आने दिया।


राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पहले ही दिन आज विपक्ष में अभूतपूर्व हंगामा किया। सदन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का अभिभाषण आरंभ होने के कुछ ही मिनट बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री अपनी सीट पर खड़े हो गए। और कहर राज्यपाल का अभिभाषण झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पूरा पढ़ने की भी मांग की इस दौरान राज्यपाल ने अभिभाषण जारी रखा और कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही 1 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई। राज्यपाल के आॅफिस जाने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष के गेट पर हंगामा आरंभ कर दिया। राज्यपाल राजभवन जाने के लिए बाहर निकले तो विपक्ष ने उनका रास्ता रोक दिया और हंगामा जारी रखा। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज व विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज व अन्य नेता भी मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में कांग्रेस के सदस्य उग्र हो गए और उन्होंने राज्यपाल को पहले अपनी गाड़ी में बैठने से रोका तथा उन पर अभिभाषण की प्रतियां भी फेकी। इस बीच विधानसभा परिसर में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और उनके अंग रक्षकों के साथ धक्का-मुक्की करने के आरोपी कांग्रेस के 5 विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। राज्यपाल के साथ घटे घटनाक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नियम 346 के तहत सदन की बैठक बुलाई जिसमें इन विधायकों को पूरे बजट सत्र के लिए सदन से निलंबित करने का फैसला लिया गया। निलंबित विधायकों में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सुंदर ठाकुर, विनय कुमार और सतपाल रायजादा शामिल है।

विपक्ष जमीन पर रहे नहीं तो लोग उन्हें जमीन में ही दफन कर देंगे: सीएम जयराम ठाकुर

इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने नियम 319 के तहत प्रस्ताव पेश किया जिसे विपक्ष की मौजूदगी में सदन ने ध्वनिमत से पारित कर दिया। इस मुद्दे पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विपक्ष के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि हिमाचल विधानसभा के इतिहास में ऐसी घटना कब हुई। उन्होंने बताया कि विपक्ष उन से लड़े, न की राज्यपाल के साथ। उन्होंने आज हुई घटना से देव भूमि हिमाचल शर्मसार हुई है क्योंकि जो राज्यपाल के साथ हुआ वैसा हिमाचली नहीं बल्कि देश में कही नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने विरोध की सारी सीमाएं लांघ दी है। उन्होंने विपक्ष पर कड़े प्रहार की और कहा कि वे जमीन पर रहे नहीं तो लोग उन्हें जमीन में दफन कर देंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस घटना से सदन की मयार्दा को ठेस पहुंची है जो असहनीय है।

विपक्ष ने सदन की श्रेष्ठ परंपराओं को तोड़ा: विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार

इसी मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने कहा कि विपक्ष ने सदन की श्रेष्ठ परंपराओं को तोड़ा है। और वह इसकी कड़ी आलोचना करते हैं ऐसे मुद्दे पर सत्य कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस विधायकों ने न केवल विधानसभा की परंपराएं जोड़ी है बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया है। इसलिए दोष विधायकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि आज की घटना से देव भूमि हिमाचल देशभर में शर्मसार किया है। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर और खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की और कहा कि विधानसभा के इतिहास में इससे शर्मनाक घटना नहीं हुई थी।


नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने राज्यपाल के अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा करार दिया है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का रास्ता रोकने और इस दौरान हुई धक्का-मुक्की की घटना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि अभिभाषण में कुछ भी नहीं था। इसलिए राज्यपाल पढ़ने नहीं चहाते थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र के कोरोना के कारण नहीं हो सकता था। बीते 1 साल के दौरान सरकार ने जो काम किए हैं उन पर विपक्ष खूब विरोध करेगा। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राज्यपाल के अभिभाषण में महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी भत्तों में धांधली और आंदोलन का कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल की घटना के दौरान भाजपा के लोगों के साथ हाथापाई की है। उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


कांग्रेस सदस्यों द्वारा की गई धक्का-मुक्की की घटना को निंदनीय व दुर्भाग्यपूण: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल

भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने विधानसभा परिसर में राज्यपाल के साथ कांग्रेस सदस्यों द्वारा की गई धक्का-मुक्की की घटना को निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सदस्यों द्वारा राज्यपाल का रास्ता रोकना संविधान का रास्ता रोकने बराबर है। उन्होंने कहा कि राज्यपाल का पद संवैधानिक पद है और इस पद की अपनी प्रतिष्ठा व गरिमा होती है। प्रेम कुमार धूमल ने इस घटना से संबंधित विधायकों से राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पास करने से पहले माफी मांगने का आग्रह किया है। ताकि सद्भावना का माहौल बन सके। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई टिप्पणी को अशोभनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश विधानसभा को शर्मसार कर दिया है और इस तरह के व्यवहार पर पार्टी के सभी नेताओं पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। सुरेश ने कांग्रेस के सभी नेताओं के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को भी कहा।

The post Himachal Bulletin 26 January: विधानसभा बजट सत्र में हुए हंगाम से लेकर हिमाचल की बड़ी खबरें एक क्लिक में appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2O3s34i
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.