हिमाचल: पांच फरवरी को होगी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र की तिथियां हो सकती है तय-Himachal News
शिमला: हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के राजधानी शिमला में पांच फरवरी को (Cabinet meeting) कैबिनेट बैठक सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है। इसमें आगामी बजट सत्र (Budget session) की तिथियां तय हो सकती हैं। इसके अलावा कई अन्य (Corona control) कोरोना नियंत्रण से संबंधित निर्णय भी होंगे। राज्य के बजट अभिभाषण (Budget address) को लेकर कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
पांच फरवरी (Feb 5) को प्रस्तावित (State cabinet meeting) राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग (education Department) एक फरवरी से खुले स्कूलों (schools) की स्थिति को लेकर जानकारी देगी। पांच दिनों के दौरान ग्रीष्मकालीन जिलों (Summer districts) वाले स्कूलों में कितने विद्यार्थी किस कक्षा में आए। इस दौरान (Corona infection) कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति रही। आॅनलाइन पढ़ाई किस तरह से जारी रखी गई है। इसकी जानकारी मंत्रिमंडल की बैठक में दी जाएगी।
The post हिमाचल: पांच फरवरी को होगी कैबिनेट बैठक, बजट सत्र की तिथियां हो सकती है तय-Himachal News appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3reLchV
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: