Himachal News: जिला मंडी में तीन शिक्षकों सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव
मंडी। जिला मंडी में मंगलवार को आई कोरोना रिपोर्ट में तीन अध्यापकों सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बात की पुस्टि सीएमओ मंडी डॉ देवेंद्र ने की है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को होम आईसोलेट कर दिया गया है। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मंगलवार को तीन शिक्षकों में एक मामला प्राईमरी स्कूल नगरोटा जो बलद्वाड़ा में हैं और दो मामले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौक से है, यह भी बलद्वाड़ा के तहत आता है। इसके अलावा आम लोगों में तीन मामले सुंदरनगर के चतरोखड़ी, सरकाघाट का दरवाड़ और बलद्वाड़ा के खुडला से है।
The post Himachal News: जिला मंडी में तीन शिक्षकों सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3aq6RwV
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: