Ads Top

मांगों को लेकर सड़कों पर उत्तरे जेबीटी प्रशिक्षु, सरकार के खिलाफ लगाए, JBT यानि ‘जिंदगी र्बबाद ट्रेनिंग’ के नारे

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मशाला में आज अपनी मांगों को लेकर जेबीटी, डीएलड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली निकाली हुई है। इतना ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। जेबीटी प्रशिक्षु पुलिस मैदान धर्मशाला में इकट्ठे हुए और उन्होंने पुलिस मैदान से शहीद स्मारक होते हुए कचहरी व जिलाधीश कार्यालय तक रोष रैली निकाली। इसके बाद जिला जिलाधीश कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रक्षिक्षु अपजेबीटी प्रशिक्षु आपनी मांग को लेकर कई बार प्रदेश सरकार से मांग कर चुकें है। लेकिन अभी तक इस समस्या का हल नहीं हो पाया है। इनकी मांग के बारे में जाना जाए तो जेबीटी के पदों पर सिर्फ और सिर्फ जेबीटी ही भर्ती किए जाएं। उन्होंने बीएड प्रशिक्षितों को जेबीटी के पदों पर न रखने की मांग की है। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने जेबीटी प्रशिक्षु को, जिंदगी र्बबाद ट्रेनिंग करवाई है।

The post मांगों को लेकर सड़कों पर उत्तरे जेबीटी प्रशिक्षु, सरकार के खिलाफ लगाए, JBT यानि ‘जिंदगी र्बबाद ट्रेनिंग’ के नारे appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2ZKNUAa
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.