Ads Top

Kullu News: समाज सेवी महेंद्र पालसरा ने जिलापरिषद अध्यक्ष पंकज परमार से की मुलाकात

सैंज(कुल्लू): सैंज घाटी से सम्बंध रखने बाले जाने माने समाजसेवी महेंद्र पालसरा ने नव निर्वाचित कुल्लू जिलापरिषद अध्यक्ष पंकज परमार से उनके कार्यलय में मुलाकात की। शिष्टाचार भेंट कर उन्होंने पंकज परमार को अध्यक्ष बनने की बधाई दी तथा अपने इष्ट देव मनु महाराज के मंदिर की तस्वीर स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। महेंद्र पालसरा अनेक समाजसेवी संस्थाओं से जुड़ जनकल्याण कार्यों में लगे रहते हैं। वे रोगी कल्याण समिति के आजीवन सदस्य के अलावा कारसेवा जैसी संस्थाओं के माध्यम से गरीब व असहाय लोगों की बीमारी व लाचारी में सहायता के ततपर रहते हैं।

इसके साथ ही अपनी दूरदर्शी सोच को लेकर वे अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में विशेष रुचि रखते हैं। जिलापरिषद अध्यक्ष पंकज परमार से मिलने पर भी उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास को लेकर कुच्छ मांगे रखी है । जिसमें टूरिज्म को बढ़ावा देकर सैंज घाटी की अति दुर्गम 3 पंचायतो में पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की प्रमुख मांग रखी ।

पालसरा ने गाड़परली, देहुरीधार व शेंशर पंचायतों में धार्मिक व साहसिक पर्यटन की सम्भावना के मद्देनजर मांग रखी है कि मनु महाराज टेंपल को 280 पौडियों का जीर्णोद्धार किया जाये तथा बरनोट से तहना को पैराग्लाइडिंग को प्रमोट करने की योजना के अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में विश्राम गृह निर्माण को भी प्राथमिकता दी जाए। जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी माँगो को लेकर प्रशासन व सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाकर पर्यटन को विकसित करने का प्रयत्न किया जायेगा ताकि लोगों को रोजगार उपलब्ध होने के साथ साथ इलाके का विकास हो सके

The post Kullu News: समाज सेवी महेंद्र पालसरा ने जिलापरिषद अध्यक्ष पंकज परमार से की मुलाकात appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3uuOwYU
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.