Man Ki baat: आगामी परीक्षाओं के लिए पीएम मोदी ने छात्रों दिया तनावमुक्त रहने का संदेश
नई दिल्ली: देश के पीएम मोदी आज यानि रविवार देश के सभी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर से देशवासियों के साथ मन की बात करने जा रहे हैं। ये 74वीं बार है जब पीएम मोदी देश को मन की बात कार्यक्रम द्वारा संबोधित करने जा रहे है। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी। मार्च का महीना फाइनेन्शियल ईयर का आखिरी महीना। काम के साथ कोरोना से सावधानी का रखें ध्यान- पीएम मोदी। पीएम ने छात्रों से कहा आपको वॉरियर यानी योद्धा बनना है। वर्रियर यानी चिंता करने वाला नहीं।
परीक्षाओं में पढ़ाई भी करनी है, टाइम मैनेजमेंट के साथ खेलना -कूदना नहीं छोड़ना है। छात्रों को परीक्षा के लिए पीएम ने दी शुभकामनाए और दिया तनाव मुक्त रहने का संदेश देश के गांव-गांव में पहुंच रहा आत्मनिर्भर भारत का सपना अपने देश के उत्पादों पर गर्व करने से आत्मनिर्भर भारत के अभियान नहीं नेशनल स्पिरिट बनेगा- पीएम मोदी
आत्मनर्भिरता की पहली शर्त अपने देश के उत्पादों पर गर्व करना- पीएम मोदी, आज नेशनल साइन्स डे पर विज्ञान के विस्तार का दिया संदेश पीएम मोदी का युवाओं को संदेश- पारंपरिक सोच से हटकर करें काम मैं संत रविदास की जन्मस्थली वाराणसी से जुड़ा हूं मुझे इस बात की खुशी- पीएम मोदी। पीएम मोदी ने युवाओं को संत रविदास से प्ररित होने का दिया संदेश। पानी के संरक्षण के लिए अभी से करना होगा प्रयास- पीएम मोदी। पीएम बोले कल माघ पूर्णिमा का पर्व था जो मूल रूप से जल से जुड़ा है। जल हमारे लिए जीवन और आस्था, सामूहिक उपहार के साथ उत्तर दायित्व भी- पीएम मोदी
जानकारी के लिए आपको बता दें कि हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को संबोधित करते हैं। इस दौरान पीएम मोदी देश के कुछ ऐसे कर्मठ और अनोखा काम करने वाले लोगों के बारे में देश को बताते हैं, जिससे सभी को अच्छा काम और मेहनत करने की प्रेरणा मिले।
इसके साथ ही लोगों से देश की समस्याओं के विषय में सुझाव भी मांगे जाते हैं। इससे पहले 15 फरवरी को पीएम ने मन की बात कार्यक्रम किया था। जानकारी के लिए आपको बता दें के ये कार्यक्रम रेडियो, दूरदर्शन, पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल, फेसबुक पेज और मोदी एप के जरिए भी प्रसारित किया जाता है।
The post Man Ki baat: आगामी परीक्षाओं के लिए पीएम मोदी ने छात्रों दिया तनावमुक्त रहने का संदेश appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2ObLDeA
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: