Ads Top

Mandi: राशन डिपो से सामन ले जा रहे रोपड़ी के ग्रामीणों की जीप पलटी, 12 जख्मी

मंडी। जिला मंडी के सरकाघाट के तहत आने वाली रोपड़ी पंचायत में नौनू स्थित राशन डिपो से राशन ले जा रहे ग्रामीणों की ट्राला जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार 12 लोग घायल हो गए हैं। इनमें दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिन्हें नाजुक हालत होने के चलते तत्काल मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया गया।

इसके अलावा बाकी सभी घायलों को नागरिक अस्पताल सरकाघाट में उपचार दिया जा रहा है। मिली जानकारी अनुसार रोपड़ी पंचायत रोपड़ी गांव के 12 लोग सहकारी समिति के राशन डिपो से राशन लाने को गए थे, लेकिन वापसी पर राशन ले जाते समय ट्राला जीप से चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप  करीब 100 फुट नीचे गहरी खाई में गिर गई। जीप गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को उठाया और 108 में सरकाघाट नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर दो घायलों सुमन देवी और बलवंत सिंह को तत्काल मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया है।

रोपड़ी में हुए हादसे में घायल

उधर, इस बात की पुस्टि एसएमओ डॉ पीएल वर्मा ने की है। उन्होंने कहा कि घायलों को तुंरत उपचार दिया गया है और दो गंभीर रूप से जख्मी लोगों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। उधर, हादसे की पुस्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

The post Mandi: राशन डिपो से सामन ले जा रहे रोपड़ी के ग्रामीणों की जीप पलटी, 12 जख्मी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2MgMjPo
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.