Mandi:रोपड़ी हादसे में घायल 65 साल के बलवंत सिंह की मौत, एक महिला कौमा में
मंडी। जिला मंडी के सरकाघाट उपमंडल की रोपड़ी पंचायत में मंगलवार देर शाम को हुए जीप हादसे में गंभीर रूप से घायल 65 वर्शीय बलवंत सिंह पुत्र दुर्गा राम निवासी रोपड़ी ने दम तोड़ दिया है। हादसे के बाद जब उसे सरकाघाट नागरिक अस्पताल से नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया तो जख्मों के ताव को न सहते हुए बलवंत सिंह ने देर रात को दम तोड़ दिया। इस बात की पुस्टि प्रधान रोपड़ी पंचायत दिनेश कुमार ने की है। उधर, हादसे में एक अन्य महिला महिला सुमन देवी जोकि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी की हालत अभी स्थिर नहीं है। यह महिला अभी तक कौमा में है।
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि गाड़ी के चालक नरोत्तम सिंह के विरुद्ध लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर दिया गया है। नागरिक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ पीएल वर्मा ने बताया कि हादसे के घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उनका इलाज चल रहा है। उधर, एसडीएम जफर इकबाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रत्येक घायल को दस-दस हजार रुपए की तत्काल राशि दी गई है, जबकि सुबह हुई बलवंत सिंह के स्वजनों को भी मेडिकल कालेज से रिपोर्ट आने पर उचित सहायता प्रदान की जाएगी।
बता दें कि मंगलवार शाम को रोपड़ी गांव के लोग राशन लान के लिए नौनू गांव स्थित राशन डिपो में गए थे, और वापस जब राशन लेकर लौट रहे थे, तो अचानक चालक का गाड़ी से नियंत्रण हट गया और जीप पलट गई। इस हादसे में 12 लोग जख्मी हुए थे, जिनमें से दो को नेरचौक मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया था। बाद में इनमें से एक ने देर रात को दम तोड़ दिया था।
The post Mandi:रोपड़ी हादसे में घायल 65 साल के बलवंत सिंह की मौत, एक महिला कौमा में appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3r1Gbti
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: