Mandi: सरकाघाट के खुडला में मानसिक रूप से परेशान युवक ने लगाया फंदा, मौत
मंडी। जिला मंडी के सरकाघाट क्षेत्र की खुडला पंचायत के खुडला में मानसिक रूप से परेशान एक युवक ने फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। हटली थाना पुलिस ने नागरिक अस्पताल सरकाघाट में शव का पोस्टामार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को युवक अरविंद पुत्र प्रकाश देवी ने एक कमरे में फंदा लगा लिया।
करीब शाम छह बजे पिता ने उसे देखा और इस बात की सूचना परिजनों को दी। इसके बाद इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। इनमें बताया गया कि यह युवक कई सालों से मानसिक रूप से परेशान था और काफी समय से गुमशुम रहता था। ऐसे में मंगलवार शाम को इसने फंदा ही लगा लिया। पुलिस थाना हटली के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को दे दिया है। उधर, युवक के इस कदम से इसके परिजनों और दोस्तों में शोक की लहर दौड़ गई है।
The post Mandi: सरकाघाट के खुडला में मानसिक रूप से परेशान युवक ने लगाया फंदा, मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3upKGQB
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: