Mandi: मंडी पंजाबी सिंगर काका को देखने उमड़ी भीड़
मंडी। पंजाबी सिंगर काका इन दिनों युवाओं के दिलों पर राज कर रहे हैं। एक नए गाने की शूटिंग के लिए काका मंडी शहर में पहुंचे। डीसी रोड पर उन्होंने गाने की शूटिंग की। इस दौरान उनको देखने के लिए लोगों की खास तौर पर युवाओं की काफी भीड़ जमा हो गई। इस मौके पर अपने स्टार को देखने के लिए उत्साहित दिखे। पंजाब के इस सिंगर ने अभी तक लिवाज, कह लेण दे, टेंपरेरी प्यार और इग्ननोर जैसे कई गीतों की आपार सफलता के बाद सोहरत हासिल की है।
उनकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि उनके नए गाने रिलीज होने पर एक दो घंटों में ही उनके लाखों व्यूज हो जाते हैं। काका का रंग गहरा सांबला है जो इस बात को प्रमाणित करता है कि किसी भी व्यक्ति को सोहरत उसके रंग रूप से नहीं बल्कि उसके काम से मिलती है। काका के घर पंजाब के चंदूमाजरा में हैं और उनको बचपन से ही पंजाबी गीत गाने का शौक था। वह अपने लिखे गानों पर स्वयं ही एक्टिंग करते हैं। अब देखना ये है कि मंडी में शूट हुआ गाना कितना फेमस होता है।
The post Mandi: मंडी पंजाबी सिंगर काका को देखने उमड़ी भीड़ appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3urqWfH
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: