Ads Top

Mandi: भांबला में तीन परिवारों की संयुक्त गौशाला जलकर राख

मंडी। जिला के तहत सरकाघाट क्षेत्र की भांबला पंचायत के गांव भांबला गांव में रविवार शाम को एक चार कमरों की तीन परिवारों की संयुक्त गौशाला जलकर राख हो गई। इस अग्निकांड में तीनों परिवारों का बहुत अ‌धिक नुकसान हुआ है। इसका आकलन अभी विभाग के द्वारा किया जाएगा। गनीमत रही कि जब यह आग लगी तो सभी मवेशी बाहर बंधे थे ऐसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन अंदर रखा सारा सामान राख बन गया। इसमें घास, लकड़ी और अन्य जरूरी सामान रखा था।

 

यह गौशाला शिव कुमार पुत्र श्री प्रेम सिंह, अजय कुमार पुत्र गोविंद राम, कमला देवी पत्नी लेट नंदलाल सभी निवासी भांबला की संयुक्त गौशाला थी। अचानक आग लगने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन इतने में फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया मगर अंदर रखे सामान को नहीं बचाया जा सकता। उधर, घटना की पुस्टि भांबला पंचायत के उप प्रधान रमेश ठाकुर ने की है। उन्होंने प्रशासन से इन परिवारों को आर्थिक मदद देने की गुहार लगाई है।  उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। उधर, खबर लिखें जाने तक मौके पर अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है।

The post Mandi: भांबला में तीन परिवारों की संयुक्त गौशाला जलकर राख appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dQVSA0
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.