Ads Top

Mandi: सरकाघाट में महंगाई के खिलाफ माकपा का धरना प्रदर्शन

मंडी। जिला के सरकाघाट में माकपा ने बढ़ती महंगाई के ‌जिसमें पट्रोल, डीजल, रसोई गैस और डिपुओं में मिलने वाले राशन की कीमतों में की गई वृद्घि के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन किया। बाद में माकपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस धरने प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के सचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, रणताज राणा, दिनेश काकू, मेहर सिंह, टेक सिंह, शम्भू राम आदि ने किया। इन नेताओं ने कहा कि अगर जल्द महंगाई पर अंकुश नहीं लगा तो माकपा अन्य विपक्षी विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।

कहा कि 17 मार्च को विधानसभा का शिमला में घेराव किया जाएगा। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें महंगाई रोकने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं और आम जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है, लेकिन ये सरकारें देश के उद्योगपतियों व तेल कंपनियों को फायदा देने के लिए ही नीतियां बना रही हैं। उन्होंने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर की कीमत पिछले एक महीने में दो सौ रुपये बढ़ा दी गई और अब एक सिलेंडर नौ सौ रुपए में मिल रहा है।

सरकार जिन पेट्रोलियम पदार्थों को 30-35 रु प्रति लीटर विदेशों से खरीद करती है उसे तेल कंपनियां आज 90 से 100 रुपए लीटर बेच रही है। कहा कि मोदी सरकार इन तेल कंपनियों के आगे बिक चुकी है और देश की जनता को इस सरकार ने तेल कंपनियों के आगे गिरवी रख दिया गया है।

The post Mandi: सरकाघाट में महंगाई के खिलाफ माकपा का धरना प्रदर्शन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2NS8WKJ
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.