Ads Top

हिमाचल: चोरी मामले में NHPC के 3 मैनेजर व BHEL Engineer को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में स्थित पार्वती-3 पावर हाऊस (Power house) से 58 स्टेटर बार चोरी मामले में NHPC  के 3 Assistant managers को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि चोरी स्टेटर बार की कीमत 1.23 करोड़ रुपए है। वहीं इस मामले में Bharat Heavy Electronics Limited के एक इंजीनियर (engineer) की भी गिरफ्तारी हुई है।

28 सितम्बर, 2018 को बंजार थाना (Banjar police station) में दर्ज मामले में पुलिस बिहाली NHPC पावर हाऊस से 58 Stator चोरी होने की तफ्तीश कर रही थी। धारा 406 के तहत दर्ज मामले की तफ्तीश में पुलिस को पता चला कि NHPC व बीएचईल (BHEL) कंपनी के 4 अधिकारियों ने आपसी मिलीभगत से गड़बड़झाला कर झूठे दस्तावेज तैयार कर मामले को अंजाम दिया है।


रविवार को चारों आरोपी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद एनएचपीसी में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एनएचपीसी के उत्तराखंड मैनेजर प्रणव कुमार निवासी उत्तर प्रदेश, पार्वती-3 के असिस्टैंट मैनेजर राम कुमार (Assistant Manager Ram Kumar) निवासी छत्तीसगढ़ व जम्मू-कशमीर (Chhattisgarh and Jammu and Kashmir) के असिस्टैंट मैनेजर नयन कुमार निवासी इलाहाबाद (Assistant Manager Nayan Kumar resident Allahabad) के अलावा बीएचईएल कंपनी (BHEL Company) के इंजीनियर राहुल श्रीवास्ताव  (Engineer Rahul Srivastava) निवासी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)शामिल हैं।

The post हिमाचल: चोरी मामले में NHPC के 3 मैनेजर व BHEL Engineer को पुलिस ने किया गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/300hgL8
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.