PM Modi Gets COVID 19 Vaccine: जिस वैक्सीन पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल, PM मोदी ने वही स्वदेशी ‘कोवैक्सीन’ लगवाकर दिया बड़ा संदेश
नई दिल्ली: देश के Prime Minister Narendra Modi ने आज यनि एक मार्च को कोरोना का पहला डोज लगाया है। vaccine लगवाने के बाद पीएम मोदी ने अपील की है कि इस चरण में चुने गए लोग vaccine जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगवाने के दौरान PM Modi विश्वास से भरे नजर आए।
पीएम मोदी (PM Modi) को वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया में दो नर्स शामिल रही एक पुडुचेरी की थीं जबकि दूसरी केरल की। पीएम मोदी को वैक्सीन लगाने वाली नर्स कौन थी इसकी जानकारी तो हम पहले ही आपको दे चुके हैं लेकिन दूसरी नर्स जो पीएम मोदी के पीछे खड़ी थीं, उनके बारे में भी जानकारी सामने आ गई है।
देश की स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन(Covaxin) को लेकर विपक्ष में कांग्रेस की ओर से सवाल उठाया गया था कि अगर वैक्सीन सही है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वैक्सीन लगवानी चाहिए। कांग्रेस ने टीकाकरण के शुरूआती चरण में ही सवाल उठाते हुए कहा था कि पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को वैक्सीन लगवानी चाहिए।
पीएम मोदी ने एम्स में कोविड का पहला डोज लिया। लोगों को कोई परेशानी न हो, इसलिए पीएम मोदी बिना रूट लगवाए सुबह-सुबह एम्स पहुंचे। टीका लगवाने के बाद प्रधानमंत्री आधे घंटे तक रुके और पूरे वैक्सीन प्रोटोकॉल को फॉलो किया कोरोना टीका के बारे में पहले ही बताया जा चुका है कि सरकारी हॉस्पिटल में यह फ्री और प्राइवेट हॉस्पिटल में 250 रुपये (प्रति डोज) लिए जाएंगे। कोरोना टीके की दो खुराक लेनी होती हैं। यानी प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना टीका लगवाने पर 500 रुपये खर्च होंगे।
The post PM Modi Gets COVID 19 Vaccine: जिस वैक्सीन पर विपक्ष ने उठाए थे सवाल, PM मोदी ने वही स्वदेशी ‘कोवैक्सीन’ लगवाकर दिया बड़ा संदेश appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sOE4tJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: