Ads Top

VIDEO: टैक्सी चालकों के मनमाने किराए वह पांगी के लिए नहीं हुई हवाई सेवाओं को लेकर उपायुक्त से मिले पांगी कल्याण संघ चंबा के सदस्य

पांगी: पांगी घाटी में इस बार सीजन की एक भी हवाई सेवा न होने के कारण आज यनि शुक्रवार को पांगी कल्याण संघ चंबा के अध्यक्ष भगत बढौत्रा की अगुवाई में पांगी के लोगों ने उपायुक्त चंबा डीसी राणा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया पांगी घाटी के इस इस बार सीजन की एक भी हवाई सेवा न होने के कारण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा परेशान बुजुर्गों व बच्चों को पेश आती है। पांगी में इस बार सर्दीयों में एक भी हवाई सेवा नहीं हुई है।


क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय से पांगी के लिए 700 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। जिससे बुजुर्गो व महिलाओं व बच्चों को काफी परेशानी पेश आ रही है। उन्होंने बताया कि पांगी के लोग अपना स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए जिला मुख्यालय का रूख करते है। लेकिन हवाई सेवा न होने के कारण उन्हें वाया जम्मू का रूख करना पड़ता है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वाया जम्मू टैक्सी चालकों द्वारा वसूला जा रहा मनमाना किराये से भी घाटी के लोगों को काफी परेशानी पेश आती है।


फिलहाल उन्होंने प्रदेश सरकार से इस संबंध में उचित कदम उठाने की मांग की है। पांगी के लोगों की माने तो पांगी में आज जनता को निजी टैक्सी चालकों ने लूट के रखा है। हलांकि पांगी घाटी में इस बार बर्फबारी कम होने के बावजूद भी क्षेत्र में एचआरटीसी सेवाएं बाहल नहीं हो पाई है। इस दौरान धरवास वार्ड की बीडीसी वीर सिंह राणा व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

VIDEO हेलीकॉप्टर सेवाओं को लेकर उपायुक्त चम्बा से मिले पांगी कल्याण संघ चम्बा के सदस्य https://public.app/s/uEt1Z

The post VIDEO: टैक्सी चालकों के मनमाने किराए वह पांगी के लिए नहीं हुई हवाई सेवाओं को लेकर उपायुक्त से मिले पांगी कल्याण संघ चंबा के सदस्य appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/37RfbFp
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.