viral video: हिरण का शिकार करने चली थी बिल्ली, वीडियों देखकर आप भी हो जाओगें हैरान
पत्रिका वायरल डेस्क: अक्सर आप लोग हमेश देखते है शेर को ही हिरण का शिकार करते हुए देख हुआ है। लेकिन कभी देखा है कि घर में पालतू बिल्ली भी जंगल के खुंखार जानवरों का शिकार कर सकती है। भले की बिल्ली शरीरिक रूप से छोटी दिखती हो लेकिन शिकार करने के मामले में वह किसी को भी मात दे सकती है।
बिल्ली का एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वयरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि बिल्ली किस तरह से एक हिरण को अपना शिकर बनाती है। इस वीडियो को लाइफ एंड नेचर नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
A wild cat preys on a deer with full force pic.twitter.com/pSql0dquFZ
— Life and nature (@afaf66551) February 2, 2021
वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, एक जंगली बिल्ली पूरी ताकत के साथ हिरण का शिकार करती है। इस वायरल वीडियों में आप देख सकते है कि एक हिरण बर्फ पर आराम कर रहा है। तभी अचानक एक बिल्ली उसके पैरों पर कूदने की कोशिश करती। लेकिन उसे व अपने पैरों से कूद देती है। इनतें में बिल्ली हवा में उछल जाती है और हिरण की गर्दन को पकड़ लेती है। उसके बाद हिरण पूरी ताकत लगा देता है कि किसी तरह से वह बिल्ली से अपनी गर्दन छुडा। ले लेकिन बिल्ली हिरण की गर्दन नहीं छोड़ती और लगातार उसे काटने की कोशिश करती है।
The post viral video: हिरण का शिकार करने चली थी बिल्ली, वीडियों देखकर आप भी हो जाओगें हैरान appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kmNnxF
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: