Ads Top

#WATCH: Amazonia Mission: ISRO ने लॉन्‍च किया साल का पहला मिशन, अंतरिक्ष में भेजी भगवद्गीता और PM मोदी की फोटो

बेंगलुरु। Indian Space Research Organization ने आज एक New recordअपने नाम कर लिया है। इसरो ने रविवार कोSriharikota Space Center से इस साल का पहला Rocket अंतरिक्ष में रवाना किया। इस रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) एसएचएआर से 28 फरवरी को सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर प्रक्षेपित किया गया

इस मिशन में ब्राजील के एक मुख्य सैटेलाइट एमैजोनिया (Satellite amazonia)  के अलावा 18 अन्य सैटेलाइट अंतरिक्ष (Satellite space) में भेजे गए। इस अंतरिक्ष यान के शीर्ष पैनल पर Prime Minister Narendra Modi की तस्वीर उकेरी गई है। एसकेआई ने कहा, ‘यह उनकी आत्मानिर्भर पहल और अंतरिक्ष निजीकरण के लिए एकजुटता और आभार व्यक्त करने के लिए है।’ एसकेआई एसडी कार्ड में ‘भगवद गीता’ भी भेजी है।

The post #WATCH: Amazonia Mission: ISRO ने लॉन्‍च किया साल का पहला मिशन, अंतरिक्ष में भेजी भगवद्गीता और PM मोदी की फोटो appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3szHBMd
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.