हिमाचल: 1 किलो 464 ग्राम चरस की खेप समेत दबोचे दो युवक, वोल्वो बस में मिली सफलता
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू मुख्यालय से महज 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित बजौरा चैक पोस्ट पर पुलिस ने दो लोगों को चरस की खेप समेत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। पुलिस ने दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 464 ग्राम चरस के बरामद करने में सफलता हांसिल की।
आरोपियों की पहचान अमित 32 पुत्र किशन निवासी सोनीपत हरियाणा वहीं दूसरे आरोपी की पहचान विक्रम 30 पुत्र सतवीर सिंह हलालपुर सोनीपत के रूप हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब उक्त चौक पर नाकाबंदी की थी
तो उसी दौरान एक वोल्वो बस को चैकिंग के लिए रोका तो उसमे सवार दो युवकों की जब तलाशी ली तो उनके पास उक्त चरस की खेप बरामद की गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी है।
The post हिमाचल: 1 किलो 464 ग्राम चरस की खेप समेत दबोचे दो युवक, वोल्वो बस में मिली सफलता appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/30lzua4
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: