Ads Top

नयनादेवी आईटीआई के 11 प्रशिक्षुओं सहित प्रदेश में आज 189 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, तीन ने तोड़ा दम

पत्रिका न्यूज डेस्क: हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है। प्रदेश में आज तीन कोरोना संक्रमितों की मौत समेत 189 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। मृतक बिलासपुर, कांगड़ा और कुल्लू के रहने वाले हैं। कांगड़ा में 62, सोलन में 34, शिमला 20, हमीरपुर 16, ऊना 14, मंडी 7, बिलासपुर 30, सिरमौर 3, कुल्लू 1 और

चंबा में 2 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में टंग गांव के 64 वर्षीय बुजुर्ग की टांडा अस्पताल में मौत हुई है। मनाली में 61 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई है। घुमारवीं के करलोटी गांव के 65 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई। नयनादेवी आईटीआई के 11 प्रशिक्षुओं सहित करोना के 30 नए मामले सामने आए हैं।


The post नयनादेवी आईटीआई के 11 प्रशिक्षुओं सहित प्रदेश में आज 189 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, तीन ने तोड़ा दम appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3flE4xN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.