अंतराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर में निकोलस रोरिक की पुत्र वधु देविका रानी की 113वी जन्म शताब्दी मनाई
कुल्लू: अंतर्राष्ट्रीय रौरिक मैमोरियल ट्रस्ट नगर में निकोलस रौरिक की पुत्र वधु देविका रानी की 113वीं जन्म शताबदी मनाई गई। इस अवसर पर रुस की कलाकार मीरा की चित्रकला व देविका रानी के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन ग्रामं पंचायत नगर के नव निर्वाचित प्रधान प्रदीप ठाकुर के कर कमलों से हुआ व अतिथि के रुप में समाज सेविका मीरा आचार्य ने शिरकत की। कार्यक्रम का आगाज कृष्ण मन्दिंर ठावा के पुजारी जयदेव आचार्य के साथ आरम्भं हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप ठाकुर ने नगर पंचायत की ओर से रौरिक ट्रस्ट के साथ हर संम्भव सहयोग की बात कही।
इस अवसर पर भारतीय कयुरेटर रमेश चंद्रा , रशियन क्युरेटर लारिसा सुरगिना जयदेव आचार्य व मीरा आचार्य ने अपने विचार रखे व देविका रानी को याद किया। हेलेना रौरिक आर्ट अकादमी के अध्यापक वर्ग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुती दी गई।
भारतीय क्युरेटर ने कहा कि देविका रानी जो निकोलस रौरिक के पुत्र स्वेतास्लाव् की पत्नी थी। उन्होंने रौरिक ट्रस्ट के विकास मे बहूमुल्य योगदान दिया है व अन्तराष्ट्रीय पहचान दिलाई है । भारतीय क्युरेटर ने रौरिक ट्रस्ट में पार्किगं , व शुलभ शौचालय के लिए नगर पंचायत से सहयोग की मांग की। इस अवसर पर नगर के गणमान्य लोग व कला प्रेमी वर्ग उपस्थित रहा ।
The post अंतराष्ट्रीय रोरिक मेमोरियल ट्रस्ट नगर में निकोलस रोरिक की पुत्र वधु देविका रानी की 113वी जन्म शताब्दी मनाई appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2QGt3fZ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: