मंडीः कोलडैम झील के किनारे मिला 18 साल के युवक का शव
मंडी। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के साथ लगती कोलडैम झील के किनारे में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके युवक के मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान बटवाड़ा पंचायत के पजोल्ठ निवासी किशोरी लाल (18) पुत्र भगतराम के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि जिस जगह पर युवक की लाश मिली है उसके आसपास ही इस युवक के ननिहाल भी हैं।अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि झील के किनारे पानी में नंगे पांव पड़े शव को देखकर मामला हत्या का भी लग रहा है। सूचना मिलने पर सुंदरनगर बीबीएमबी कालोनी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गई है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक किशोरी लाल पंजोल्ठ गांव से अपने ताया के घर करला गांव में काम के सिलसिले में कुछ दिन रह कर आया है। इसके बाद अचानक इसका शव मिलने से दहशत का फैल गई है। शव मिलने की पुस्टि सुंदरनगर के डीएसपी गुरबचन सिंह ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।
The post मंडीः कोलडैम झील के किनारे मिला 18 साल के युवक का शव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3w9UH5A
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: