मंडीः बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर बनी लघु फिल्म मुकाम 2 अप्रैल को होगी रिलीज
मंडी। जिला के तहत सरकाघाट में सिनेमाचल प्रोड्क्टशन और देव भूमि फिल्म एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित लघु फिल्म मुकाम का टीजर रिलीज हो गया है, 2 अप्रैल को इस फिल्म को भी रिलीज कर दिया जाएगा। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता, लेखक और निर्देशक दिनेश भारद्वाज ने दी है।
उन्होंने बताया कि फिल्म को 2 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा। लघु फिल्म में मुख्य भूमिका में पवन कुमार, मानसी भाटिया, सतीश हिंदुस्तानी, बालम कौंडल, लक्की जंवाल ने निभाई है। फिल्म को बनाने का मकसद हिमाचली फ़िल्म सिनेमा को आगे बढ़ाना तथा बेटियों के प्रति समाज में छोटी मानसकिता को बदलने का प्रयास करना है। इसके अलावा फिल्म के कुछ दृश्यों में 6 साल की बच्ची दीक्षा व एक महीने की बच्ची गिरिशा को भी दिखाया गया है।
इसमें वर्तमान में सेवाएं दे रहे दो पुलिस कर्मी अजय व देवी सिंह ने फिल्म में पुलिस कर्मी का ही अभिनय किया है। इस फिल्म के सभी दृश्य सरकाघाट क्षेत्र में ही फिल्माए गए हैं।
The post मंडीः बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर बनी लघु फिल्म मुकाम 2 अप्रैल को होगी रिलीज appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Pyd3w5
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: