Ads Top

हिमाचल प्रदेश बजट 2021-22 में 12 नई योजनाओं की घोषणा, विधायकों के वेतन व भत्तों में की गई कटौती क्यों हुई बाहल, क्लिक कर जानें पूरा जयराम सरकार का बजट

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2021 22 के लिए 50192 करोड रुपए का बजट पेश किया मुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट के मुताबिक प्रदेश का वर्ष 2021 22 के दौरान राजकोषीय घाटा 7789 करोड रुपए अनुमानित है। जो सकल घरेलू उत्पाद का 4.52% बजट दस्तावेज के मुताबिक प्रदेश पर कर्ज का बोझ बढ़ कर 60500 करोड रुपए हो गया है। बजट में नारी शक्ति और निम्न वर्ग के कर्मचारियों के कल्याण पर जोर दिया गया है। बजट में विभिन्न विभागों में 30,000 से अधिक कार्य मूल्य पर भरने की घोषणा भी की गई है। बजट में विधायक क्षेत्र विकास निधि को बहाल करने के साथ-साथ इसमें बढ़ोतरी भी की गई है। साथ ही मंत्रियों और विधायकों के वेतन व भत्तों में की गई कटौती भी 1 अप्रैल से बहाल हो जाएगी। बजट पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए अगले वित्त वर्ष के दौरान राज्य की राजस्व प्राप्तियां ₹30000 की राजस्व ₹38401 अनुमानित है। इस प्रकार कुल राजस्व घाटा 1463 करोड रुपए अनुमानित है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में किसी नए कार्य का प्रस्ताव नहीं है। ऐसे में प्रभावी कर अनुपालन भारत सरकार के सहयोग और बेहतर वित्तीय प्रबंधन से संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने 3 घंटे के बजट भाषण में 12 नई योजनाओं की घोषणा की है। महिला कल्याण और सशक्तिकरण सामाजिक सुरक्षा विस्तार स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण का विस्तार किसानों की आय में वृद्धि स्वर्ण जयंती योजना रोजगार सृजन औद्योगिक विकास व आधारभूत ढांचे पर शिक्षा में गुणवत्ता पर आधारित है। मुख्यमंत्री स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की वरिष्ठ महिलाओं को ₹1000 प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन की घोषणा की इस पर ₹550000000 की अतिरिक्त राशि खर्च होगी। Himachal Pradesh Budget 2021-22

शगुन नाम से नई योजना की भी घोषणा

शगुन नाम से नई योजना की भी घोषणा की गई है इसके तहत अनुसूचित जाति जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के बीपीएल परिवारों की बेटियों को विभाग के समय ₹21000 का अनुदान दिया जाएगा इस योजना पर ₹500000000 खर्च किए जाएंगे बीपीएल परिवारों को दो लड़कियों तक ₹21000 की पोस्ट भारत ग्रांट से डिपाजिट के रूप में दी जाएगी

राज्य के विभिन्न विभागों में 30,000 से अधिक पदों को भरने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विभागों में 30,000 से अधिक पदों को भरने की घोषणा भी की विधायक क्षेत्र विकास निधि को एक करोड ₹7500000 से बढ़ाकर ₹18000000 सालाना करने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने योजना विभाग का नाम बदलकर नीति विभाग करने की भी घोषणा की बजट प्रस्तुत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में 40000 अतिरिक्त लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में लाएगी इस पर ₹600000000 अतिरिक्त खर्च किए जाएंगे बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान दिया गया है और विभाग के बजट में 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है मुख्यमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों और बाल आश्रमों में रह रहे अनाथ बच्चों को अगले वित्त वर्ष से हिम केयर योजना के तहत ₹500000 की निशुल्क बीमा सुविधा देने की घोषणा की कि बजट में छठी से दसवीं कक्षा तक के सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों की आंखों की जांच और निशुल्क चश्मे प्रदान करने के लिए मिशन दृष्टि शुरू करने की घोषणा की गई मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए स्वर्ण जयंती समृद्धि योजना आरंभ करने का ऐलान किया Himachal Pradesh Budget Analysis 2020-21

दूध खरीद मूल्य में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री ने दूध खरीद मूल्य में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने प्रदेश में दो खिलौना क्लस्टर स्थापित करने अटल टनल के दोनों और पर्यटक सुविधाओं में विस्तार करने 10000 करोड रुपए के एमओयू की ग्राउंड बेकिंग करने और शिमला व धर्मशाला में स्मार्ट सिटी योजना के तहत नई योजना शुरू करने की घोषणा की मुख्यमंत्री ने 200 नई बसें खरीदने मंडी में हवाई अड्डे के निर्माण और कांगड़ा कुल्लू शिमला हवाई अड्डों के विस्तारीकरण पर 1016 करोड रुपए खर्च करने की भी घोषणा की बजट में शिक्षा विभाग में टॉप हंड्रेड छात्रवृत्ति योजना शुरू करने हेम दर्पण शिक्षा एकीकृत पोर्टल स्थापित करने खिलाड़ियों की डाइट मनी को बढ़ाकर दोगुना करने और 81 शिक्षकों के मानदेय में पांच ₹500 की बढ़ोतरी करने का भी प्रावधान है।


आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं का मानदेय पर हुई बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा में वर्ष 2021 का बजट पेश करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकतार्ओं का मानदेय ₹500 बढ़ाने मिनी आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं व सहायिकाओं का मानदेय ₹300 और आशा कार्यकतार्ओं का मानदेय ₹750 बढ़ाने का ऐलान किया इसके अलावा दिहाडीदारों की दिहाड़ी ₹250 से बढ़ाकर ₹300 करने वहीं राजस्व चौकीदारों के मानदेय में 300 ₹300 की वृद्धि करने जबकि नंबरदारों के मानदेय में ₹175 की बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है।


मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला में पेट स्कैन व ट्रॉमा सेंटर इसी साल शुरू करने और मधुमक्खी पालन बोर्ड गठित करने की भी बजट में घोषणा की मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य के 2021 22 के बजट को विकास 1 मुखी करार दिया है विधानसभा में बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित सरकार ने बजट में विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है जयराम ठाकुर ने कहा कि बजट में जहां महिला सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गई है वहीं स्वास्थ्य क्षेत्र पर भी अधिक ध्यान दिया गया है उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने और विस्तार देने का प्रयास किया गया है उन्होंने कहा कि बीते 4 सालों में राज्य के बजट में 18000 करोड रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों का कल्याण सरकार की वचनबद्धता है और उन्हें नए वेतनमान देने के लिए कृत संकल्प है लेकिन इसके लिए फिलहाल सरकार पंजाब के अगले वित्त वर्ष के बजट का इंतजार करेगी मंत्रिमंडल के सदस्यों ने बजट को संतुलित और समाज के हर वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित बताया प्रदेश भाजपा ने बजट को संतुलित सर्वहितकारी और ऐतिहासिक बजट पता है।


आर्थिक संकट के बावजूद सरकार ने संतुलित बजट: प्रेम कुमार धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट के बावजूद सरकार ने संतुलित बजट प्रस्तुत किया है हमने कहा कि बजट में किसान बागवान पुष्प उत्पादक पशु पालक और विद्यार्थियों को कर्मचारियों सहित प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा गया है।

हिमाचल प्रदेश के 2021-22 का बजट रहा ऐतिहासिक: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इसमें महिला सशक्तिकरण सामाजिक सुरक्षा विस्तार स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण सहित शिक्षा व किसानों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया गया है प्रदेश कांग्रेस ने बजट को निराशाजनक बताते हुए इसे महज आंकड़ों का मायाजाल करा दिया है


प्रदेश वासियों को झांसा देने की कोशिश: मुकेश अग्निहोत्री

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि बजट में प्रदेश वासियों को झांसा देने की कोशिश की गई है उन्होंने बजट को दिशाहीन और दृष्टिहीन करार देते हुए प्रदेश के आर्थिक स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मुख्यमंत्री से मांग की है उन्होंने कहा कि बजट में ना तो महंगाई को कम करने का कोई जिÞक्र है। अग्निहोत्री ने सरकार पर वित्तीय को प्रबंधन का आरोप भी लगाया।


The post हिमाचल प्रदेश बजट 2021-22 में 12 नई योजनाओं की घोषणा, विधायकों के वेतन व भत्तों में की गई कटौती क्यों हुई बाहल, क्लिक कर जानें पूरा जयराम सरकार का बजट appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3efQdDN
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.