Ads Top

हिमाचल में कलयुगी ससुर ने 21 वर्षीय बहू से दुष्कर्म कर तार-तार किए रिश्ते

मंडी: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दायरे में आने वाले उपमंडल सुंदरनगर में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक एक ससुर ने अपनी ही 21 वर्षीय बहू को अपनी हवस का शिकार बना दिया है। इस संबंध में पीडित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीडित के शिकायत के मुताबिक उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।


जिसके बाद पुलिस ने कर्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उनके ससुर की हमेश उन पर नजर रहती थी। ऐसे में ससुर ने मौके पर फायदा उठाते हुए उसे अपने हवस का शिकार बनाया हुआ है।

The post हिमाचल में कलयुगी ससुर ने 21 वर्षीय बहू से दुष्कर्म कर तार-तार किए रिश्ते appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2OnftwY
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.