28 मार्च को टूटा अटल टनल रोहतांग में वाहनों का रिकार्ड, 5674 वाहन हुए आरपार
कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली की अटल टनल रोहतांग में अब 28 मार्च को एक बार फिर से वाहनों के आर पार होने में रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले 26 दिसंबर को 5450 वाहन आरपार हुए थे। लेकिन 28 मार्च रविवार को 5674 वाहन सुरंग से आरपार हुए हैं। अटल टनल रोहतांग देश दुनिया से आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है और उद्घाटन से लेकर अब तक 5 लाख पर्यटक अटल टनल रोहतांग का दीदार कर चुके हैं। वहीं अटल टनल रोहतांग को देखने के लिए आ रहे सैलानियों की संख्या में अभी रोजाना इजाफा हो रहा है।
हालांकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के चलते पर्यटन नगरी मनाली में पर्यटकों की संख्या में कमी आई है लेकिन उसके बाद भी अटल टनल रोहतांग का आकर्षण बना हुआ है। जनवरी व फरवरी में बर्फबारी के कारण टनल सैलानियों के लिए बंद रही। सिस्सू पंचायत के पूर्व प्रधान जगदीश कटोच ने बताया कि रोहतांग दर्रा बंद होने के बाद स्थानीय लोगों को आपातकाल में हवाई सेवा मिलती थी। मार्च से दर्रे को पैदल लांघकर कई लोग लाहौल पहुंचते थे।
लेकिन आज स्थिति एकदम बदल गई है। यहां के खूबसूरत नजारे को देखने रोज हजारों सैलानी सड़क से पहुंच रहे हैं। 27 मार्च को 495 बाइकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे हैं। 21 मार्च को 4241, 13 मार्च को 3959 और 14 मार्च को 3916 वाहन अटल टनल से गुजरे। एसपी लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि अटल टनल खुलने के बाद 28 मार्च को 26 दिसंबर का रिकॉर्ड टूट गया है। खराब मौसम और बर्फबारी के बीच यात्रियों को ऊंचे क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत दी है। एसपी ने यात्रियों को 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही यात्रा करने की सलाह दी है।
The post 28 मार्च को टूटा अटल टनल रोहतांग में वाहनों का रिकार्ड, 5674 वाहन हुए आरपार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dkqTu7
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: