Ads Top

हार्ट अटैक से हमीरपुर के 28 वर्षीय जवान की मौत, पांच वर्ष पहले हुई थी शादी

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पलपल के नगेराटा गाजियां के 28 वर्षीय सैनिक की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जवान की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।


मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत पलपल के प्रधान जोगिंदर सिंह राणा का भतीजा परितोष राणा पुत्र जगदीश चंद राणा जो कि दस डोगरा रेजिमेन्ट में कार्यरत था व आजकल लेह में तैनात था लेह से कुछ दिन पहले ही इसे उधमपुर भेजा गया था जहां पर शनिवार शाम को गेम खेलकर आते ही हार्ट अटेक आने से इसकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया। परितोष राणा वालीवाल का नेशनल खिलाड़ी रह चुका है व दो वार नेशनल लेवल पर खेल चुका है 9 वर्ष पहले ही सेना में भर्ती हुआ था पांच वर्ष पहले ही शादी हुई थी राणा अपने पीछे पत्नी कनिका राणा साढ़े तीन वर्ष की बेटी नेहा व दो वर्षिये बेटे अनमोल को छोड़ गए हैं जानकारी अनुसार सैनिक का शव सोमवार सुबह उनके गांव भोरंज नगरोटा में पहुंचेगा ।


The post हार्ट अटैक से हमीरपुर के 28 वर्षीय जवान की मौत, पांच वर्ष पहले हुई थी शादी appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3szDobB
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.