गजब का मामला: एक नहीं 4 लड़कों के साथ शादी करने भागी युवती, लकी ड्रॉ से हुई शादी
उत्तर प्रदेश: यूपी से एक गजब का मामला सामने आया है। जहां पर एक लड़की ने एक ड़के के बजाय चार लड़कों के साथ घर से भाग निगली है। लेकिन वो ये नहीं जानती थी कि वो किसके साथ अपना जीवन बिताना चाहती है। आपको शयद ये घटना एक मजाक लग रहा होगा लेकिन यह एक सच्ची घटना है। जहां पर युवती द्वारा चार लड़कों के साथ भागने का मामला इन दिनों खूब सुखियों में है।
दरासल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के कोतवाली टांडा में पांच दिन पहले एक लड़की चार लड़कों के साथ घर से भाग गई। लड़कों ने उस लड़की को छिपाने के लिए रिश्तेदारों के घर में पनाह ली लेकिन यूपी पुलिस ने अपनी सूझ-बूझ से पांचों को पकड़ लिया। जब पुलिस उनको गांव में वापिल लाई तो लड़की के परिजनों ने उन आरोपी लड़कों को गिफ्तार कर लिया है। यह मामला यहीं शांत नहीं हुआ उसके बाद चारों लड़कों द्वारा युवती के घर शादी का प्रस्ताव भेजा गया। जब शादी का प्रस्ताव रखा तो चारों लड़कों ने शादी करने से मना कर दिया।
यहां तक की जब लड़की से शादी के लिए बात की तो वो यह तय नहीं कर पा रही थी कि वो उन चारों में से किसे अपना पार्टनर बनाए। अंत में जब फैसला लिया गया कि पंचायत ने जब लड़कों और लड़की के बयान सुने तो वो भी हैरान रह गए लेकिन फिर पंचों ने शादी को लेकर एक अहम फैसला लिया और एक अनोखा तरीका निकाला। जिससे शादी का फैसला हुआ। पंचों ने लकी ड्रॉ की मदद से शादी कराने का फैसला लिया। सबसे पहले चारों लड़कों के नाम की पर्ची बनाई गई। उन सभी पर्चियों को एक कटोरी में डाला गया और फिर उन्होंने एक बच्चें को बुलाकर उससे पर्ची निकलवाई । उस पर्ची में जिस लड़के का नाम था उससे उस लड़की की शादी कर दी गई।
The post गजब का मामला: एक नहीं 4 लड़कों के साथ शादी करने भागी युवती, लकी ड्रॉ से हुई शादी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kKAMor
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: