मंडीः आईटीआई पपलोग में 5 अप्रैल को कैंपस इंटरव्यू, 19 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
मंडी। जिला के उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली राजकीय आईटीआई में बरोजगार युवाओं के लिए रोजगार पाने का पांच अप्रैल के दिन बेहतर अवसर है। जी हां यहां पर मशहूर कंपनी मारुति सुजुकी अपने गुजरात प्लांट में 300 पदों को भरने के लिए कैंपस इंटरव्यू लेने के के लिए पहुंच रही है। कंपनी सिलेक्ट युवाओं को 19400 रुपए आकर्शक वेतन देगी। इसमें से 14259 रुपए इन हैंड दिया जाएगा।
यह पद केवल लड़कों के लिए ही आरक्षित हैं और इसमें लड़कियां भाग नहीं ले सकती। इन पदों के लिए जरूरी योग्यता दसवीं पास होने के साथ आईटीआई एनसीवीटी और जीसीवीटी में होनी चाहिए। इस भर्ती में फीटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टूल मेकर, बैल्डर, इलेक्ट्रिशियन, ऑटोमोबाईल, ट्रैक्टर मैकेनिक, प्लास्टिक प्रोसिंग ऑपरेटर और पेंटर भाग ले सकते हैं। दसवीं में 50 प्रतिशत और आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए। अभ्यार्थियों की आयु 18 से 23 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा कंपनी के द्वारा अपने कर्मचारियों को पीएफ, ईएसआई, कैंटीन, यूनिफार्म, शूज, जीपीए और मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधाएं भी दी जाएंगी। इसके लिए सभी ऑरिजनल प्रमाण पत्र, पास्पोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी दस्तावेज साक्षात्कार में लाने जरूरी होंगे। इसके लिए कंपनी के द्वारा लिखित परीक्षा ली जाएगी।
आईटीआई के प्रिंसिपल सुरेश कुमार शर्मा ने सभी योग्यताएं पूरी करने वाले अभ्यार्थियों से इस कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने का आग्रह किया है। कहा कि सभी अपने दस्तावेजों सहित पपलोग आईटीआई में पांच अप्रैल को सुबह जल्दी पहुंचे, ताकि समय पर साक्षात्कार हो सके।
The post मंडीः आईटीआई पपलोग में 5 अप्रैल को कैंपस इंटरव्यू, 19 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3cx50c8
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: