चंबा: पंचायत प्रधानों के लिए आयोजित 6 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का समापन
चंबा: विकास भवन डीआरडीए कार्यालय और पंचायत समिति हाल चम्बा में पहली मार्च से विकास खण्ड चम्बा, सलूणी व मैहला के नव-निर्वाचित पंचायत प्रधानों के लिए आयोजित 6 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया समापन कार्यक्रम में उपायुक्त डीसी राणा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उपायुक्त ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत प्रधानों को पंचायती राज अधिनियम और नियमों की जानकारी के अलावा विभिन्न योजनाओं और स्कीमों की भी जानकारी रहनी चाहिए। नियमों की पूरी जानकारी रहने से पंचायती राज के क्रियान्वयन को प्रभावी तरीके से अंजाम दिया जा सकता है। पंचायतों में रहने वाले पात्र व्यक्तियों तक सरकार की योजनाओं और स्कीमों की जानकारी भी निरंतर साझा की जाती रहनी चाहिए ताकि वे इनका लाभ उठा सकें।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पंचायती राज विभाग और जिला प्रशासन चम्बा द्वारा किया गया। जिला पंचायत अधिकारी महेश चंद ठाकुर ने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधानों को हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम व नियम के अलावा ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग, जल शक्ति विभाग, पुलिस विभाग, जैव विविधता, सामाजिक अकेंक्षण, सूचना का अधिकार अधिनियम, वन अधिकार अधिनियम, आगनबाड़ी एवं बाल विभाग, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, स्वच्छता व कचरा प्रबंधन बारे विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया समापन कार्यक्रम में सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी मैहला रजनीश शर्मा, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर और खंड विकास अधिकारी सलूणी इंदु कुमारी भी मौजूद रहे।
The post चंबा: पंचायत प्रधानों के लिए आयोजित 6 दिवसीय बुनियादी प्रशिक्षण शिविर का समापन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3kTPhq6
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: