हिमाचल में 6.31 ग्राम चिट्टा व 10750 नगदी सहित स्कूटी सवार महिला गिरफ्तार
कांगड़ा: हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। वहीं ताजा मामला जिला कांगड़ा के पुलिस थाना डमटाल का जहां पर पुलिस टीम ने संघेड़ पुल के पास स्कूटी नंबर एचपी 97 1613 सवार महिला बॉबी पत्नी गोशा गांव व डाक छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के कब्जा से 6.31 ग्राम हेरोइन व 10750 रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हांसिल की है। पुलिस ने महिला को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं पुलिस थाना डमटाल में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया व आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने जब उक्त स्थान पर नाकाबंदी की थी तो उसी दौरान एक स्कूटी पर सवार होकर एक महिला जा रही थी।
जब महिला ने पुलिस को देखा तो संदिग्ध हरकतें करने लगी पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी चैकिंग की तो उसके कब्जे से उक्त चिट्टे की खेप बरामद की गई। खबर की पुष्टि एसपी कांगड़ा ने की है।
The post हिमाचल में 6.31 ग्राम चिट्टा व 10750 नगदी सहित स्कूटी सवार महिला गिरफ्तार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/31qlV9K
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: