Ads Top

हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में 9125 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट हुआ पारित

शिमला: हिमाचल प्रदेश में Assembly Budget Session विवादो के बाद आज वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 9125 करोड़ रुपये का बजट आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने पारित किया गया। हिमाचल (Himachal) में Corna काल में सरकार के खर्चे बढ़ गए। ऐसे में इस बार Supplementary budget में पिछले वित्त वर्षों की तुलना में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। इस चालू वित्तीय वर्ष (Fiscal year) का कुल बजट व्यय करीब 58256 करोड़ रुपये हो गया है।


इसके लिए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने सदन में हिमाचल प्रदेश विनियोग विधेयक (Appropriation Bill) 2021 पेश किया और 91251189458 रुपये का अनुपूरक बजट (Supplementary budget)  पारित करने का प्रस्ताव रखा। छह मार्च 2020 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 49131 करोड़ रुपये का बजट पारित किया था।


इस अनुमानित बजट (estimated budget) से व्यय 9125.11 करोड़ रुपये ज्यादा बढ़ गए। सर्वाधिक खर्च वित्त विभाग (Finance Department) के पूंजीगत व्यय के रूप में 8002 करोड़ रुपये का हुआ है। कुल 8,448 करोड़ रुपये 17 गैर योजना स्कीमों, दायित्वों (obligations) 280.84 लाख रुपये योजनागत स्कीमों और 396.11 करोड़ रुपये केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों (Centrally sponsored schemes) के लिए तय किए गए हैं।

The post हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र में 9125 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट हुआ पारित appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3qd3hfs
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.