Aaj Ka Rashifal 29 March 2021: क्लिक कर जानिए आज का अपना राशिफल, देखिए किस तरह रहेगा आपका आज का दिन
मेष (ARIES) : इस समय पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े कार्य में बेहतरीन सफलता मिलेगी। सहयोगियों द्वारा व्यवस्था उत्तम रहेगी। संतान के किसी नकारात्मक रवैये को लेकर पति-पत्नी में नोक-झोंक हो सकती है। आपसी सामंजस्य द्वारा परिस्थितियों को संभालने का प्रयास करें।
वृष (TAURUS) : आज सामाजिक गतिविधियों मंे समय व्यतीत होगा। नौकरीपेशा व्यक्ति पेपर वर्क करते समय सावधानी बरतें। कुछ त्रुटियां हो सकती हैं। परिवार में किसी सदस्य के वैवाहिक संबंधों में तनाव उत्पन्न हाे सकता है। घर के वरिष्ठ सदस्य की सलाह अवश्य माने।
मिथुन (GEMINI) : प्रोपर्टी से जुड़े किसी मामले में आज निवेश न करें, समय एवं गृहस्थितियां आपके प्रतिकूल चल रही हैं। प्रेमी-युगल परिवार के विरुद्ध किसी भी प्रकार के अमर्यादित कार्य न करें। परिवार में किसी सदस्य के शारीरिक स्वास्थ्य काे लेकर डाक्टर से बात हो सकती है।
कर्क (CANCER) : आज दोपहर किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के फोन काल्स द्वारा शुभ समाचार मिल सकता है। पुराने खराब संबंधों में सुधार आएगा। कभी-कभी आपका अति आत्मविश्वास और इगो की भावना बनते कार्यों में रूकावट डाल देती है।
सिंह (LEO) : अनुभवी तथा वरिष्ठ व्यक्तियों का आशीर्वाद व सहयोग आपके लिए वरदान साबित होगा। साक्षात्कार में सफलता मिलेगी। माता-पिता गौरवांवित महसूस करेंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति को आफिस में किसी कर्मचारी द्वारा आर्थिक सहयोग मिलेगा।
कन्या (VIRGO) : वैवाहिक संबंधों में गलतफहमी की वजह से कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ के प्रेम-संबंधों में समय बर्बाद न करें। अपने कार्यों पर ध्यान केेन्द्रित रखें। गृहणियां घर की छोटी-छोटी बातों को पड़ोसियों से जिक्र न करें।
तुला (LIBRA) : विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में अध्ययनरत युुवा को अनुसंधान संबंधी कार्यों में सफलता मिलेगी। किसी नए प्रोजेक्ट पर टीम वर्क द्वारा कार्य आरंभ कर सकते हैं। पति-पत्नी के बीच संबंध मधुर रहेंगे। ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग मिल सकता है।
वृश्चिक (SCORPIO) : विद्यार्थी वर्ग आगामी परीक्षा के लिए और अधिक मेहनत करें। समय आपके पक्ष में है सफलता अवश्य मिलेगी। घर में मरम्मत एवं साज-सज्जा का कार्य आरंभ कर सकते हैं। दोपहर के बाद वाहन आदि सावधानीपूर्वक चलाएं।
धनु (SAGITTARIUS) : आपके कार्यस्थल पर कुछ नकारात्मक प्रवृत्ति के लोग कार्यों में बाधाएं उत्पन्न कर सकते हैं। आपके क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें। स्थितियां सामान्य हो जाएंगी। आज किसी प्रकार की नजदीकी यात्रा स्थगित करें, कार्य संभव नहीं हो पाएगा।
मकर (CAPRICORN) : खेल जगत से जुड़े विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। प्रभावशाली लोगों द्वारा सम्मानित हो सकते हैं। घर में मांगलिक कार्यक्रम संबंधी योजना बन सकती है। वायर एवं बिजली से दूरी बनाए रखें।
कुम्भ (AQUARIUS) : कारोबार के क्षेत्र में आप अपनी बौद्धिक क्षमता द्वारा कार्यप्रणाली एक नया रूप देने में सक्षम रहेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी किंतु आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने में खर्च बढ़ सकते हैं। माता की सेहत का विशेष ध्यान रखें।
मीन (PISCES) : किसी उत्तम विचारधारा के व्यक्ति से आज मुलाकात होने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने की योजना बन सकती है। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी समस्या में राहत मिलेगी।
The post Aaj Ka Rashifal 29 March 2021: क्लिक कर जानिए आज का अपना राशिफल, देखिए किस तरह रहेगा आपका आज का दिन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/39llwJW
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: