Ads Top

रूसा में गलत सब्जेक्ट कंबिनेशन के चलते कमीशन पास अभ्या‌र्थी असमंजस में

मंडी। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा टीजीटी मेडिकल और टीजीटी नॉन मेडिकल कमीश्न की परीक्षाओं का परिणाम घो‌षित कर दिया गया था और अब इनके दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू होगी, लेकिन रूसा से पास हुए अभ्यार्थियों जिनका सब्जेक्ट कंबिनेशन ठीक नहीं है वह असमंजस की स्थिति है। इन अभ्यार्थियों को चिंता सताए जा रही है कि कहीं उनको भी 2018 की तरह गलत सब्जेक्ट कंबिनेशन वाले अभ्यार्थियों की तरह आपात्र घोषित न कर दिया जाए।

 

अभ्यार्थियों में नितिका, अविनाश, विकास, सुनीता आदि ने बताया कि पिछली बार भी रूसा प्रणाली के तहत गलत सब्जेक्ट कंबिनेशन के चलते बहुत से अभ्यार्थियों को आपात्र घोषित करके उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया गया था। हालांकि बाद में यह मामला हाईकोर्ट में चला गया था और निर्णय आने के बाद इस पर एक कमेटी बैठाई गई थी। इस कमेटी ने अपनी सिफारिशें शिक्षा विभाग को सौंपी थी और शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव बनाकर कमेटी को दिया था, अब यह मामला लंबे समय से विचाराधीन है और उन अभ्यार्थियों का अपने भविश्य की चिंता सता रही है।

 

इन अभ्यार्थियों का कहना है कि हमें भी इसी तरह से परेशानी ना झेलनी पड़े। इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द निर्णय होना चाहिए। उन्होंने सरकार से इस तरह के सभी अभ्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इनके हित में निर्णय जल्द लेने की गुहार लगाई है।

The post रूसा में गलत सब्जेक्ट कंबिनेशन के चलते कमीशन पास अभ्या‌र्थी असमंजस में appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3dpi3eE
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.