चंबा के जवान की असम में ड्यूटी के दौरान मौत, मातम में छाया गांव
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के उपमंडल चुवाड़ी के दायरे में आने वाले तहसील सिहुंता एक एस.एस.बी जवान की असम में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को जवान का शव पैतृक गांव पहुंचेगा। बताया जा रहा है कि यह सेना का जवान हरबंस शर्मा चुवाड़ी कॉलेज के छात्र रहे हैं तथा 1994 95 में इस कॉलेज में पढ़ाई कर चुके हैं।
समोट क्षेत्र के हलदेहड़ गांव के 44 वर्षीय एस.एस.बी. जवान की बीमारी के चलते विगत दिन गुवाहाटी में मौत हो गई। हलदेहड़ गांव के हरबंस लाल शर्मा पुत्र स्व. शक्ति शर्मा की कुछ समय पहले ही गुवाहटी में तैनाती हुई थी। वह लंबे समय से शुगर की समस्या से पीड़ित थे।
बीते दिनों एकदम से उन्हें पेट मे दर्द हुई और जब अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां पर उनकी मौत हो गई।
The post चंबा के जवान की असम में ड्यूटी के दौरान मौत, मातम में छाया गांव appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/2Onlzxw
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: