हिमाचल: कंधे पर स्कूटी उठाकर घूमता रहा शख्स; आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच
धनेश गौतम
कुल्लू: देश में पेट्रोल के बढ़ते दामों की बीच हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वयरल हो रहा है। इस वीडियों में एक शख्स स्कूटी का कंधे पर उठाकर जा रहा है। इस वीडियों में देखा जा सकता है कि शख्स अपनी स्कूटी को काफी दूर से कंधे पर उठाकर ले जा रहा है। जिसका किसी ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है।
जोकि खूब वायरल हो रहा है। शायद हो सकता है कि यह व्यक्ति पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से परेशान हुआ हो। तभी इसने ऐसा काम किया है। हलांकि बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने किसी से बात नहीं की। लेकिन शख्स ने गैमन ब्रिज कुल्लू से होकर यह कंधे पर स्कूटी लेकर आता दिख रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के लोग इसे देख कर रहे और इस दौरान किसी ने वीडियो भी बना डाला वहीं का वीडियो वायरल किया इसका स्कूटी कंधे पर उठाने का क्या कारण था यह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। लेकिन बताया जा रहा है कि पेट्रोल खत्म हो गया था जिसके बाद खफा होकर व्यक्ति ने स्कूटी का अपने कंधे पर उठा लिना पड़ा।
The post हिमाचल: कंधे पर स्कूटी उठाकर घूमता रहा शख्स; आखिर क्या है इस वायरल वीडियो का सच appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3e1pv1p
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: