हिमाचल: अखाड़ा बाजार में सजा तीन दिवसीय फाग मेला, देवी देवताओं ने शहर में की परिक्रमा
कुल्लू: कुल्लू शहर के अखाड़ा बाजार में इन दिनों फाग मेले का आयोजन किया जा रहा है। फाग मेले के दूसरे दिन देवी देवताओं ने अपने हारियानों के साथ शहर की परिक्रमा की। वहीं शहर वासियों ने भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। फाग मेले के पहले दिन जहां देवी देवताओं के द्वारा आपस में भव्य देव मिलन किया गया। तीन दिवसीय फाग मेला अबकी बार कोरोना संक्रमण के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है जिला कुल्लू के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में देवता ध्रुव ऋषि के सम्मान में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। फाग मेले के पहले दिन जहां देवी देवताओं के द्वारा आपस में भव्य देव मिलन किया गया।
तो वही दूसरे दिन हारियानों के साथ कुल्लू शहर की भी परिक्रमा की गई। इस दौरान श्रद्धालु भी देवताओं के साथ शहर का भ्रमण करते रहे । वही मेले में आए देवी देवताओं के श्रद्धालुओं के द्वारा दर्शन भी किए गए और सुख-शांति का आशीर्वाद भी लिया गया। तीन दिवसीय फाग मेला अबकी बार कोरोना संक्रमण के चलते सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है और इस मेले में सिर्फ थे परंपराओं का निर्वहन ही किया जा रहा है। हालांकि मेला कमेटी के द्वारा हर साल सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की जाती थी लेकिन इस साल सिर्फ परंपराओं का ही पालन किया जा रहा है।
मेला कमेटी के सदस्य मनु शर्मा ने मेले के दूसरे दिन अखाड़ा बाजार से रामशिला तक शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें देवता ध्रुव ऋषि , संगम महादेव व महाराजा कोठी के अधिष्ठाता देवता जमदग्नि ऋषि हारियानों सहित शामिल हुए। वही इस दौरान लोगों ने भी देवी देवताओं का आशीर्वाद लिया। गौर रहे कि इस बार कोरोना के चलते प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है । इसी के चलते मेला कमेंट द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था। वही, जिला कुल्लू के मन्दिरो में भी लोग महामारी को खत्म करने के लिए देवी देवताओं से प्रार्थना कर रहे है।
The post हिमाचल: अखाड़ा बाजार में सजा तीन दिवसीय फाग मेला, देवी देवताओं ने शहर में की परिक्रमा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3czoIDY
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: