चंबा महाविद्यालय में एबीवीपी व एसएफआइ के कार्यकर्ता में मारपीट, खूब बरसाने लगे लात व घूसे
चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के महाविद्यालय में आज यनि शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व एसएफआइ के कार्यकर्ता में आपस में मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दोनों गुटो के बीच काफी समय तक विवाद होने के बाद शांत हुआ। मामला इतना बड़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया।
जहां पर शांत हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों गुटो में बैनर लगाने को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद दोनों गुटो के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई और एक-दूसरे पर लात व घूसे बरसाने शुरू कर दिए।
काफी देर तक दोनों पक्षों में मारपीट होती रही। कुछ छात्राएं भी बीच बचाव के लिए पहुंची लेकिन बावजूद इसके भी मामला शांत नहीं हुआ। मामले की शिकायत जैसे पुलिस चौकी सुलतानर को मिली तो पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों के ब्यान दर्जकर आगामी कर्रवाई शुरू कर दी।
The post चंबा महाविद्यालय में एबीवीपी व एसएफआइ के कार्यकर्ता में मारपीट, खूब बरसाने लगे लात व घूसे appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3ed7n4M
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: