मंडीः सरकाघाट नगर परिशद में लंबे समय से खराब प्लास्टिक बेलिंग मशीन
मंडी। नगर परिशद सरकाघाट में स्थापित प्लास्टिक बेलिंग मशीन लंबे समय से खराब होने के चलते प्लास्टिक बेलिंग का कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके चलते मशीन के पास प्लास्टिक के ढेर लग गए हैं। हैरानी इस बात की है कि नगर परिशद के द्वारा इसे ठीक भी नहीं करवाया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद सरकाघाट को शहरी विकास विभाग शिमला द्वारा प्लास्टिक बेलिंग मशीन करीब तीन वर्ष पूर्व उपलब्ध करवा दी थी लेकिन नगर परिषद की अनदेखी के चलते दो वर्ष तक यह मशीन शुरू नहीं हो पाई थी और रैन बसेरा भवन के लैंटर पर जंग खाती रही। जब लोगों ने मीडिया के माध्यम से दबाव डाला तो इसे शुरू कर दिया गया, मगर अब यह लंबे समय से खराब है और इसे ठीक नहीं करवाया जा रहा है। इसके चले अब बेलिंग मशीन के पास सिंगल यूज प्लास्टिक की बोरियों के ढेर लग गए हैं। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस मशीन को ठीक करवाने की नगर परिशद से गुहार लगाई है, ताकि प्लास्टिक बेलिंग का कार्य शुरू हो सके।
उधर, इस बारे में नगर परिशद की अध्यक्ष अनूप कुमारी का कहना है कि मशीन का पार्ट मंगवाया गया है। पार्ट मिलते ही मशीन ठीक हो जाएगी और काम शुरू हो जाएगा।
The post मंडीः सरकाघाट नगर परिशद में लंबे समय से खराब प्लास्टिक बेलिंग मशीन appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3rJlceJ
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: