Ads Top

हिमाचल के चंबा में भीषण अग्निकांड, मां-बाप समेत दो मासूम बच्चों की मौत, नौ मवेशी जिंदा जले…

चंबा: हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक भीषण अग्निकांड का मामला सामना आया हुआ है। इस मामले में चार लोगों की मौत हो गई है । जिनमें 2 बच्चे और पति पत्नी शामिल है। बताया जा रहा है कि घटना जिला चंबा की उपमंडल चुराह के सुइला गांव की है। जहां पर बीते दिन रात करीब 11:30 बजे लगी इस आग ने पूरे जिला को घनघोर कर दिया हुआ है। घटना में दो मासूमो समेत माता-पिता की दम घुटने से मौत हो गई है जब इस घटना के बारे में गांव की अन्य लोगों को पता चला तो तब तक देर हो चुकी थी और चारों लोगों की अंदर दम घुटने से मौत हो गई थी।

उधर घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान ने मौके पर पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दे दी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा ले रही है। बताया जा रहा है कि उक्त गांव के लिए पहुंचने के लिए प्रशासन व पुलिस टीम को पैदल ही पहुंचना पड़ता है यह गांव सड़क सुविधा से अछूता है। फिलहाल इस घटना में हुए इस हादसे में पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। हादसे में मृतकों की पहचान 30 वर्षीय देसराज, 25 वर्षीय पत्नी डोलमा उनके दो बच्चे शामिल हां जिनकी उम्र 5 साल के बीच बताई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय विधायक व हिमाचल प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें इस बात की सूचना मिलते ही उन्हें दुख जताया हुआ है।


उन्होंने बताया कि उन्होंने स्थानीय प्रशासन को मदद और मामले की जांच करने के आदेश जारी किए हैं। जहां आज एक तरफ पूरा देश होली का जश्न मना रहा है और वही चुराह घाटी एक बार फिर शोक की लहर में गूंज उठी हुई है। आपको बता दें कि एक साथ इस अग्निकांड में 4 लोगों की मौत होने से चुराह उपमंडल में शेक की लहर है। सुबह जैसे ही घटना की खबर फैलने लगी तो पूरे उपमंडल के लोग उक्त गांव में पहुंच गए और घटना का जायजा लेने लगे। साथ ही इस घटना में नौ मवेशियों की मौत बताई जा रही है।


बताया जा रहा है कि उन्हें पशुशाला में बांधा हुआ था जिनके दम घुटने से मौत हो गई है। फिलहाल प्रशासन को आग लगने के कारणों की कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि घर में परिवार के 4 सदस्य ही रहते थे। रात को बारिश होने के कारण घटना का समय पर अन्य ग्रामीणों को भी नहीं पता लग पाया जिस कारण देरी से पता चला लेकिन तब तक चारों मासूमो समेत मवेशियों की मौत हो चुकी थी।


The post हिमाचल के चंबा में भीषण अग्निकांड, मां-बाप समेत दो मासूम बच्चों की मौत, नौ मवेशी जिंदा जले… appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3lXarnG
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.