जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए नौवीं कक्षा का परिणाम घोषित
Kullu Hindi News: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2021 नौवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल के प्राचार्य राजेश शर्मा ने बताया कि बंदरोल स्कूल में प्रवेश के लिए छः बच्चों का चयन हुआ है।
शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिये चयनित अथवा उतीर्ण विद्यार्थियों में रोल नम्बर 146676, 146649, 146761, 146713, 146718 तथा 146838 शामिल हैं। ये सभी विद्यार्थी जेएनवी बंदरोल में नौवीं कक्षा में अध्ययन करेंगे।
The post जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए नौवीं कक्षा का परिणाम घोषित appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3wnn14z
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: