Ads Top

हिमाचल प्रदेश में आठ माह के बच्चे की कोरोना से मौत

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आज एक आठ माह के कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। IGMC Shimla में आठ महीने के कोरोना संक्रमितत (Corona positive) बच्चे ने दम तोड़ा हुआ है। बच्चे की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव पाई गई थी। और बिते दिन देररात उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि बच्चे का यात्रा इतिहास चंडीगढ़ का था, इसलिए कोविड टेस्ट करवाया गया,


जो पॉजिटिव आया था। (IGMC Doctors) आईजीएमसी के डॉक्टरों के मुताबिक Cytomegalo virus के चलते उसे पीजीआई रेफर कर किया था, लेकिन किसी कारणवश परिजन उसे वापस ले आए। हो सकता है कि वह इस दौरान ही संक्रमण की चपेट में आया हो। शुक्रवार देर रात बच्चे की तबीयत बिगड़ी तो उसे दोबारा IGMC लाया गया। यहां बाल रोग विभाग के डॉक्टरों ने शिशु को आईसीयू में रखा, लेकिन कुछ घंटों में उसकी मौत हो गई।


The post हिमाचल प्रदेश में आठ माह के बच्चे की कोरोना से मौत appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/2NYHeMq
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.