Ads Top

मधु मक्खी पालन के व्यवसाय से लोग अच्छी आजीविका जुटा सकेगें: डॉ. हरेश शर्मा

चंबा: ग्राम पंचायत जांघी में गुरूवार को सेवा संस्था की ओर से मधुमक्खी पालकों के लिए विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेवा संस्था के निदेशक डॉ. हरेश शर्मा ने की। बैठक में मधुमक्खी पालकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए मंथन किया गया। डॉ. हरेश शर्मा ने कहा कि मधु मक्खी पालन के व्यवसाय से लोग अच्छी आजीविका जुटा सकते हैं।

लेकिन इसके लिए मधुमक्खी पालकों को एकजुट होने की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जब तक वे एकजुट होकर कार्य नहीं करेंगे तब तक बिचौलिए ही उनका फायदा उठाते रहेंगे। इस दौरान डॉ. हरेश शर्मा के आह्वान पर मधुमक्खी पालक संगठन भी बनाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से हेम राज को प्रधान और कुलदीप को सचिव चुना गया।

इस मौके पर नवनियुक्त प्रधान हेम राज ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसका वह ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और मधुमक्खी पालकों के हितों के लिए आवाज बुलंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। बैठक में 50 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

The post मधु मक्खी पालन के व्यवसाय से लोग अच्छी आजीविका जुटा सकेगें: डॉ. हरेश शर्मा appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3cAvpWn
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.