हिमाचल बजट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चौथे बजट में खोला नौकरियों का पिटारा, इतनों को मिलेगा रोजगार
शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (Himachal Pradesh CM Jairam Thakur) ने आज अपने बजट 50,192 करोड़ का बजट पेश किया। कुल राजस्व घाटा 1463 करोड़ रुपए अनुमानित है। इसी बीच मुख्यमंत्री ने नौकरियों का पिटारा भी खोल दिया है। 2021-22 में स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 4000 पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में शिक्षकों के 4000 पद भरे जाएंगे। शिक्षा विभाग में मल्टी टास्क वर्करों के 8000 पद भरे जाएंगे।
लोक निर्माण विभाग में मल्टी टास्क वर्करों के 5000 पद भरे जाएंगे। जलशक्ति विभाग में पैरा फीटर, पंप आॅपरेटर और मल्टी टास्क वर्करों के 4000 पद भरे जाएंगे। (Police, Electricity Board, JE, Assistant Engineer, Animal Husbandry ) इसके अलावा पुलिस, बिजली बोर्ड, जेई, सहायक अभियंता, पशुपालन विभाग में विभिन्न श्रेणियों के पद, जेओए आईटी के पद और चतुर्थ श्रेणियों कर्मचारियों के भी कई पद भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में घोषणा करते हुए कहा कि 2021-22 में प्रदेश सरकार 30 हजार से अधिक कार्यमूलक पदों को भरने का लक्ष्य रखेगी।
Shimla: Himachal Pradesh CM Jairam Thakur today presented his budget of 50,192 crores. The total revenue deficit is estimated at Rs 1463 crore. Meanwhile, the Chief Minister has also opened a job box. 4000 posts of various categories will be filled in Health Department in 2021-22. 4000 posts of teachers will be filled in the Education Department. 8000 posts of Multi Task Workers to be filled in the Education Department.
5000 posts of multi-task workers will be filled in the Public Works Department. 4000 posts of Para Fitter, Pump Operator and Multi Task Workers will be filled in the Water Power Department. Apart from this, posts of various categories in Police, Electricity Board, JE, Assistant Engineer, Animal Husbandry Department, posts of JOA IT and fourth category employees will also be filled. Announcing in the budget speech, Chief Minister Jairam Thakur said that in 2021-22, the state government will aim to fill more than 30 thousand working posts.
The post हिमाचल बजट: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने चौथे बजट में खोला नौकरियों का पिटारा, इतनों को मिलेगा रोजगार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3blpJ1N
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: