Ads Top

मंडीः तताहर गांव में जले बिजली के उपकरण, लोगों को हजारों का नुकसान

मंडी। उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाली नबाही पंचायत के तताहर गांव में अचानल लोगों के ‌कई बिजली से चलने वाले उपकरण जल गए हैं, जिससे प्रभावितों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। इन उपकरणों में टीबी, एलईडी, बल्ब, लैपटॉप और चार्जर शामिल है। इस नुकान के लिए लोगों ने बिजली बोर्ड को ही जिम्मेदार ठहराया है। कुछ लोगों ने बिजली बोर्ड पर आरोप लगाया है कि बोर्ड की लापरवाही के चलते उनके हजारों रुपए के बिजली के उपरकण जल गए हैं।

 

क्योंकि बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी सही तरीके से लाइन की खराबी को दूर नहीं कर पाए, जिससे प्रभावितों विधि चंद शर्मा, मनी चंद, जमना देवी, विनीत, सुभाश, अश्वनी शर्मा और अमीचंद आदि को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके गांव में दो दिन पहले ही बिजली का कार्य किया गया था और उसी रात को करीब 11.30 बजे विनीत ठाकुर के घर के पास बिजली की तारें टूट गई और रात 12 बजे तक गांव में लोगों के घरों में बिजली उपकरणों के पटाखे होते रहे। इस घटना में कई लोगों के एलईडी, लैपटॉप, चार्जर, बल्ब आदि जल गए है।

 

लोगों ने कहा कि इससे उनको हजारों रुपए की क्षति हुई है। उन्होंने इसके लिए बोर्ड को जिम्मेदार बताते हुए उनके जले उपकरणों का मुआवजा देने की मांग की है।उधर, विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन अरोपों को सिरे से खारिज किया है और कहा ‌है कि लाइन की सही तरीके से मरम्मत की गई थी।

The post मंडीः तताहर गांव में जले बिजली के उपकरण, लोगों को हजारों का नुकसान appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3waZXpo
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.