अवैध खैर के साथ पकड़ी पिकअप, तीन लोगों को किया पुलिस के हवाले, चार फरार
बंगाणा: उपमंडल बंगाणा के दायरे में आने वाले बल्ह में पुलिस ने बिते दिन देररात तीन लोगों को खैर में मोछों से भरी पिकअप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है। पुलिस ने तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस व वन विभाग की टीमें पहुंची और वन बीट खंड शैली अधिकारी रामपाल ने एक शिकायत पत्र कटान व लोडिंग में शामिल 7 व्यक्तियों के खिलाफ दिया।
पुलिस ने मौका पर तीन व्यक्तियों विजय कुमार पुत्र जागीर सिंह निवासी टांडा अनोखा तहसील बंगाणा,दर्शन सिंह निवासी टांडा अनोखा व चरण सिंह पुत्र रतन सिंह गांव बल्ह खालसा तहसील बंगाणा को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने पिकअप में 66 मोछों भी अपने कब्जे में लिए गए है। फिलहाल पुलिस इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है ।
The post अवैध खैर के साथ पकड़ी पिकअप, तीन लोगों को किया पुलिस के हवाले, चार फरार appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3efqCL6
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: