मंडीः टाईगर अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के बच्चों ने शिमला में मनवाया प्रतिभा का लोहा
मंडी। टाईगर अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट अवाहदेवी के बच्चों ने हाल ही में शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। सरकाघाट में एक प्रेस वार्ता में अकादमी के संचालक मास्टर डीके ने बताया कि शिमला में हुई तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूडो स्पर्धा में टाईगर अकादमी के बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड, 2 सिल्वर सहित कुल 14 मेडल अपने नाम किए।
इसके साथ ही अकादमी के 6 बच्चे आर्यन, प्रगेश ठाकुर, दिव्यांश ठाकुर, आनंदिता चौहान, अंशिका ठाकुर और वामिका ठाकुर राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हुए हैं। इस स्पर्धा में प्रदेश भर के करीब 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मास्टर डीके ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश जूडो एसोसिएशन के सचिव रमेश चौहान एवं चेयरमैन डीसी चंदेल का विशेष रूप से आभार जताया है। उन्होंने कहा कि टाईगर अकादमी का उद्देश्य बच्चों को आत्मरक्षा के गुर सिखा कर आत्मनिर्भर बनाना है। इसके साथ ही युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अकादमी के बच्चे इस प्रदर्शन को भविष्य में भी जारी रखेंगे।
The post मंडीः टाईगर अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के बच्चों ने शिमला में मनवाया प्रतिभा का लोहा appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3dfAL8E
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: