मंडीः स्नातक विज्ञान की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर रहा अंकुश कमल
मंडी। जिला के तहत राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट के सत्र 2020 में छात्र रहे अंकुश कमल ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातक विज्ञान की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ कौशल कुमार पाण्डेय ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में मेरिट लिस्ट जारी की है, जिसके अनुसार छात्र अंकुश कमल ने 9.2 सीजीपीए यानी कम्यूलेटेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज के साथ प्रदेश में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है।
महाविद्यालय का यह मेधावी छात्र वर्तमान में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की जैम यानी ज्वाइंट एडमिशन टैस्ट फॉर मास्टर डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कमांद मंडी से भौतिकी विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहा है। अंकुश कमल पुत्र विनोद कुमार सरकाघाट के निकट अमरोह गांव के मूल निवासी हैं। छात्र की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य रतन चंद ठाकुर, प्राध्यापकों, पुरातन छात्र व पीटीए ने अंकुश कमल को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उधर, अंकुश की इस उपलब्धि से उसके रिस्तेदारों और परिजनों में खुशी की लहर है। पिता विनोद कुमार का कहना है कि उनका बेटा हमेशा परीक्षाओं में आगे ही रहा है और हमेशा अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत करता है।
बता दें कि स्नातक विज्ञान की परीक्षा का परिणाम पहले घोशित हो चुका है, लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा इसकी मैरिट लिस्ट जारी नहीं की थी, जिसे हाल ही में जारी किया गया है।
The post मंडीः स्नातक विज्ञान की परीक्षा में पूरे प्रदेश में चतुर्थ स्थान पर रहा अंकुश कमल appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/31tME5p
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: