हिमाचल: कोयल में एक गाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार एक व्यक्ति की मौके पर मौत
कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के दायरे में आने वाले उपमंडल आनी की निथर उपतहसील के कोयल के साथ लगती जगह पर एक अप्पलएड फॉर आल्टो गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी। जो सड़क से लगभग पांच सौ मीटर खाई में जा गिरी। गाड़ी का टेमोपेरी नंबर ँस्र 2290 ू है जिसमें 3 लोग सवार थे। जिसमें एक व्यकि की मौके पर ही मौत हो गई।
ये दुर्घटना लगभग रात 11 बजे की है जब दुर्घटना हुई उसका धमाका इतनी जोर का था कि स्थानीय लोग तुरन्त घटना की जगह पर इकठ्ठे हो गए। कोयल गाँव के लोगों ने कड़ी मुश्कत के बाद घायलों को दुर्घटना की जगह से निकाला उन्हें रामपुर खनेरी हॉस्पिटल ले गए जहां उनका उपचार चला हुआ है
मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मान सिंह शारवी निवासी उपतहसील निथर का निवासी है इसकी पुष्टि एसएचओ ब्रो बीआर मेहता ने की। घायलों में रमेश कुमार पुत्र नंदलाल गांव गौरा मशनु व ढाबे राम कुल्लु बंजार के निवासी के रूप में हुई है दुर्घटना के कारणों का पता नही चल पाया ब्रो पुलिस जांच में जुटी है।
The post हिमाचल: कोयल में एक गाड़ी हुई दुर्घटना का शिकार एक व्यक्ति की मौके पर मौत appeared first on Patrika News Himachal.
from WordPress https://ift.tt/3sFJjMz
via IFTTT
कोई टिप्पणी नहीं: