Ads Top

हिमाचल: सड़क पर नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए थे अवारा कुत्ते, लोगों ने छुड़वाया; मासूम का गुनहगार कौन

सोलन: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बद्दी के धर्मपुर पंचायत में एक अज्ञात नवजात शिशु (Newborn Baby) का शव सड़क के किनारे मिला हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।


बताया जा रहा है कि आज दोपहर के बाद जब नवजात बच्चे (Newborn Baby) के शव को गांव के आवारा कुत्ते (Stray Dogs) उठा कर ला रहे थे। कुत्ते के मुंह में बच्चे को देख लोगों ने उसे छुड़वाया और पुलिस को सूचित किया। स्‍थानीय निवासी बलविंदर सिंह (Balwinder Singh) ने बताया एक निजी स्कूल के नजदीक सड़क पर कुछ कुत्ते एक नवजात शिशु को मुंह में लेकर भाग रहे थे। इसे लोगों ने कुत्तों से छुड़वा कर पुलिस को सूचित किया।

सूचना मिलते ही बद्दी महिला थाने से पुलिस मौके पर पहुंची ओर मृत नवजात शिशु को कब्जे में ले लिया। मृत शिशु को कब्जे में लेने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है। पोस्मार्टम के बाद बच्चे के शव को दफना दिया जाएगा।


The post हिमाचल: सड़क पर नवजात शिशु के शव को मुंह में दबाए थे अवारा कुत्ते, लोगों ने छुड़वाया; मासूम का गुनहगार कौन appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3v2BG4s
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.