Ads Top

कॉलेजों में शुरू की गई स्वयं पोषित योजना से जुटाई गई राशि को खर्च करने से पहले विभाग से लेने होगी अनुमति: गोविंद सिंह ठाकुर

शिमला: शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विधायक नरेंद्र ठाकुर के एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि कॉलेजों में शुरू की गई स्वयं पोषित योजना से जुटाई गई राशि को अन्य जगह खर्च करने से पहले शिक्षा विभाग से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में शुरू किए गए वेबसाइट विषय के तहत 48 करोड 4221200 ₹20 की राशि एकत्रित की गई है।

Himachal Assembly Session News

शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में 554 वोकेशनल अध्यापकों को रेगुलर करने की कोई भी नीतीश सरकार के विचाराधीन नहीं है विधायक इंद्रपाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि इस वर्ष 31 जनवरी तक सरकार ने विभिन्न व्यवसायों के लिए 554 अध्यापकों के आधार पर भरे हैं इन्हें हर महीने ₹15000 मानदेय दिया जाता है।

The post कॉलेजों में शुरू की गई स्वयं पोषित योजना से जुटाई गई राशि को खर्च करने से पहले विभाग से लेने होगी अनुमति: गोविंद सिंह ठाकुर appeared first on Patrika News Himachal.



from WordPress https://ift.tt/3kBDnkm
via IFTTT

कोई टिप्पणी नहीं:

Blogger द्वारा संचालित.